Saturday, April 26, 2025
HomeLatestइस पंजाबी सिंगर की रेकी मामले पर बोली पुलिस,...

इस पंजाबी सिंगर की रेकी मामले पर बोली पुलिस, कहा…

पंजाब (TES): पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख की रेकी मामले में पुलिस ने बयान दिया है। पुलिस ने कहा कि वे रेकी करने वालों की लगातार तलाश कर रहे हैं। वे इलाके पर लगे सभी सी.सी.टी.वी, कैमरों की फुटेज चैक कर रहे हैं। पुलिस सबूत पाने के लिए बीते 10 दिन की फुटेज खंगाल रही है।

पुलिस ने कहीं ये बात

पुलिस का कहना है कि रात को अधिक अंधेरे के कारण आरोपी का चेहरा कैमरे में साफ नजर नहीं आ पाया है। फिर भी पुुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

मनकीरत औलख की टीम के शिकायत करने पर एक्शन में आई पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार, सिंगर की टीम ने इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने सख्ती बरततें हुए एक्शन लिया। बता दें, सिंगर मनकीरत अपनी कार में जा रहे थे। उस दौरान 2-3 बाइक सवार लोगों ने उनकी कार का पीछा किया था। रेकी की ये सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। अब इस फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में लगी है।

 

 

spot_img