Thursday, October 16, 2025
HomeLatestपुलिस ने सुलझाया DSP दलबीर का हत्याकांड, आरोपी ने...

पुलिस ने सुलझाया DSP दलबीर का हत्याकांड, आरोपी ने ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

जालंधर (Exclusive): पंजाब के जालंधर के डीएसपी दलबीर दयोल की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मामले के आरोपी ऑटो ड्राइवर और हथियार को भी कब्जे में ले लिया है।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस संबंध में ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब पुलिस ने दिवंगत डीएसपी दलबीर सिंह के ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा लिया गया है। जालंधर पुलिस ने 2 दिन के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर और हत्या का हथियार बरामद कर मामले को सुलझा लिया है।

बता दें कि मामले को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसके मुताबिक 31 दिसंबर की रात को डीएसपी ने ड्राइवर के साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद जालंधर के वर्कशॉप चौक से डीएसपी दलबीर सिंह देयोल ने रात करीब 1 बजे ऑटो ड्राइवर को खोजेवाल स्थित घर छोड़ने के लिए कहा।

इसी दौरान दोनों के बीच झगड़ा -मारपीट हुई और हाथापाई के दौरान ऑटो चालक ने डीएसपी की गोली मार दी। हालांकि, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद डीएसपी की रिवॉल्वर पुलिस को बरामद नहीं हुई है। पुलिस द्वारा इसकी तलाश की जा रही है.

जानिए पूरा मामला
गौरतलब है कि पुलिस को सोमवार को डीएसपी दलबीर सिंह देयोल का शव जालंधर की बस्ती बावा खेल नहर में मिला था। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में पुलिस को बड़ी जानकारी तब मिली जब जानकारी सामने आई कि 16 दिन पहले डीएसपी दलबीर सिंह दियोल ने गांव मंड में ग्रामीणों पर फायरिंग की थी। हालांकि, वहां किसी को गोली नहीं लगी। दलबीर सिंह को भी पुलिस ने तब हिरासत में लिया था लेकिन उनके इस्तीफा देने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था।

spot_img