

फिरोजपुर (TES): फिरोजपुर थाना सदर की पुलिस को एक गुप्त सूचना मिलने पर उन्होंने तुरंत छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने तिरपालें और हजारों लीटर लाहन बरामद किया। पुलिस के वहां पहुंचने पर भी सभी आरोपी भागने में कामयाब हो गए।
एस.एस. पी फिरोजपुर के अधिकारी ने कहा
फिरोजपुर के SSP ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को गश्त व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान किसी ने गुप्त सूचना दी थी। उन्हें पता चला था कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने सतलुज दरिया के बांध के सरकंडे में लाहन रखी है। ऐसे खबर मिलते ही ASI पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी की। वहां पर उन्होंने तिरपालें और 16,000 लीटर के करीब लाहन मिली। इसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश करनी शुरु कर दी है।