Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestपूर्व CM हत्याकांड के गवाह के घर पहुंच हैरान...

पूर्व CM हत्याकांड के गवाह के घर पहुंच हैरान हुई पुलिस, बरामद की ये चीजें

चंडीगढ़ (TES): पुलिस पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड के मामले को सुलझाने में लगी हुई है। इसी बीच पुलिस को उनके गवाह के घर से बड़ी जीत हासिल हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गवाह बलविंदर सिंह उर्फ बिट्टू के घर से नशे की गोलियां भारी मात्रा में बरामद की है। इसके बाद पुलिस ने बिट्टू की तीसरी पत्नी गगनदीप को हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि बलविंदर पहले चंंडीगढ़ में होमगार्ड का काम करता था। बाद में वह पंजाब पुलिस में हवलदार की पोस्ट पर नियुक्त हो गया।

नयागांव के पुलिस थाने को मिली थी गुप्त सूचना

बता दें, नयागांव के पुलिस थाने को किसी ने गुप्त सूचना दी थी कि हवलदार का बेटा दीपक नशे का व्यापार करता है। ऐसे में पुलिस ने एक्शन लेते उसके घर पर छापा मारा और वहां से उन्हें नशे की गोलियां मिली।

हवलदार की पहली पत्नी ने लगाया आरोप

ये मामला काफी पेचिदा होता जा रहा है। वहीं हवलदार की पहली पत्नी का कहना है कि उसके बेटे का उनके तीसरी पत्नी के साथ घरेलू झगड़ा चल रहा है। ऐसे में हो सकता है कि दीपक को फंसाया जा रहा हो। ये सब सुनकर पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस ने सबूत इकट्ठे करने के लिए घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने की कोशिश की, मगर वह पहले से ही बंद थे।

गुप्त सूचना देने वाले से पुलिस के सामने आई ये बात

वहीं पुलिस ने गुप्त सूचना देने वाले से पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि इसे बस एक मोहरा बनाया गया था। हवलदार की तीसरी पत्नी ने अपनी नौकरानी के भाई को 20 हजार रुपए रिश्वत देकर पुलिस से इस केस के बारे में बताने को कहा। वहीं अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

spot_img