

लुधियाना Exclusive: फेस्टिव सीजन चल रहा है और रविवार को दिवाली का त्योहार भी है। ऐसे में सट्टेबाज सक्रिय हो गए हैं। दरअसल, पंजाब पुलिस ने शहर में चल रहे जुए के अड्डे पर छापामारी कर वहां से आठ सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, थाना डिवीजन नंबर-2 की पुलिस ने चौकी जनकपुरी पुलिस के साथ मिलकर 35 साल से चल रहे जुआ के अड्डे पर छापामारी की। जनकपुरी मोहल्ले में मिनी कसीनो बना हुआ था और काफी लोग यहां पहुंचते थे।
पुलिस ने आठ सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर नगदी बरामद की है। बता दें कि, पुलिस रेड की भनक लगते ही कसीनो में भगदड़ मच गई और सभी इधर-उधर भागते हुए अपना बचाव करते दिखे। हालांकि पुलिस ने मौके से कई सारे लोगों को काबू कर लिया।
एसएचओ अमृतपाल शर्मा ने कहा कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है लेकिन अभी तक इस मामले में जांच चल रही है। ज्ञात हो कि, दिवाली से पहले पुलिस की तरफ से हमेशा ही ऐसी कार्रवाई को अंजाम दिया जाता है।