Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestअमृतपाल के 10 समर्थकों को पुलिस ने किया कोर्ट...

अमृतपाल के 10 समर्थकों को पुलिस ने किया कोर्ट में पेश

पंजाब (TES): पंजाब में अजनाला कांड के बाद अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने सर्च अभियान चलाया है। मगर वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल अभी तक पुलिस की गिरफ्त से फरार है। वहीं इस कांड से जुड़े कई लोग यानी अमृतपाल के साथी पुलिस हिरासत में हैं।

कोर्ट में पेश हुए अमृतपाल के साथी

मिली जानकारी के अनुसार, आज अमृतपाल के 10 सहयोगियों को अजनाला कोर्ट में ले जाया गया। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच सभी को कोर्ट पहुंचा। बता दें, अदालत ने 14 दिनों के लिए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजना का ऐलान किया है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले ही अमृतपाल सिंह के 2 साथी पुलिस की गिरफ्त में आए थे।

ये हैं अजनाला कांड

बता दें, 22 फरवरी 2023 को वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल और उनके कई सहयोगियों ने हिंसा करते हुए अजनाला थाने पर घेरा डाल दिया है। इस दौरान उन्होंने हवा में तलवारें व अन्य हथियार लहराएं। उस दौरान एस.पी. समेत कई पुलिसकर्मी गंभीर घायल हो गए थे। ऐसे में पुलिस थाना अजनाला ने 24 फरवरी को FIR नंबप 39 के जरिए अमृतपाल व उनके 200 से 250 समर्थकों के खिलाफ अलग-अलग धाराएं लगाकर केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन अमृतपाल भी चलाया है। वहीं अब तक पुलिस ने अमृतपाल के कई समर्थकों को हिरासत में ले लिया है। इनमें से ही 10 सहयोगी आज अजनाला कोर्ट में पेश हुए हैं।

spot_img