Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestकबड्डी खिलाड़ी Firing मामले में पुलिस को मिली बड़ी...

कबड्डी खिलाड़ी Firing मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, काबू किए 2 आरोपी

मोगा (Exclusive): पंजाब के मोगा जिले में बीते दिन मशहूर कबड्डी खिलाड़ी को हरविंदर सिंह बिंदरू पर गोलियां चलाई गई, जिसके बाद उन्हें लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत नाजुक है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस कार्रवाई में जुट गई और पूछताछ की। साथ ही उन्होंने आसपास के सीसीटीवी कैमरा भी खंगाले, जिससे एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कबड्डी खिलाड़ी पर गोलियां चलाने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस अभी भी 5 फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

गौरतलब है कि बीते दिन 2 अज्ञात व नकाबपोश हमलावर मोटरसाइकल पर सवार होकर आए थे। पुलिस ने बताया कि पहले आरोपियों ने हरविंदर सिंह की मां से बातचीत की और फिर जैसे ही खिलाड़ी बाहर आए उन्होंने उनपर गोलियां चला दी।

जांच में पता चला है कि विदेश में रहने वाले एक व्यक्ति ने हरविंदर को डराने के लिए बदमाशों को भेजा था, ताकि वह आगामी पंचायत चुनाव ना लड़ें।

spot_img