Saturday, April 26, 2025
HomeBreaking Newsपंजाब: पुलिस ने इस हिंदू नेता को हिरासत में...

पंजाब: पुलिस ने इस हिंदू नेता को हिरासत में लिया, जानें पूरा मामला

जालंधर (TES): हिंदू संगठनों से जु़ड़े नेताओं को लगातार धमिकयां मिलने के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच हिंदू नेता सुभाष गोरिया द्वारा परिवार के साथ आत्मदाह करने की धमकी देने पर पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया है।

इसपर सुभाष गोरिया का कहना है कि उन्हें लगातार विदेशी नंबर से परिवार समेत मारने की धमकियां मिल रही है। इसके बारे में पुलिस को शिकायत करने पर भी उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं हुआ।

ऐसे में गोरिया ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वे शुक्रवार 11.30 बजे गीता कालोनी में अपने परिवार के साथ खुद को जला रहे हैं। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने गोरिया को अपनी हिरासत में ले लिया।

बता दें कि उन्होंने अपनी वीडियो में कहा कि उनके व उनके परिवार की मौत का जिम्मेदार पुलिस कमिश्नर, डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी वेस्ट ही माने जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, 23 नवंबर 2022 को सुभाष को विदेशी नंबर से कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली थी। इसकी शिकायत गोरिया ने तुरंत पुलिस को की थी।

मगर इसके बाद भी सोशल मीडिया पर खालिस्तानी रेफरेंडम नामक आईडी से 27 और 29 नवंबर को उन्हें दोबारा जान से मारने की धमकी दी गई। ऐसे में गोरियां का कहना है कि कितनी बार शिकायत दर्ज करवाने पर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

spot_img