Monday, July 7, 2025
HomeLatestगैंगस्टर दीपक टीनू को भगाने वाले जिम मालिक को...

गैंगस्टर दीपक टीनू को भगाने वाले जिम मालिक को पुलिस ने पकड़ा

लुधियाना (TES): सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस ने उनके कब्जे से एक ब्लैक स्कोडा कार भी बरामद की है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर PB11CJ1563 है। कार का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। साथ ही आरोपी गैंगस्टर टीनू को भगाने वाले 3 लोगों को AGFT टीम ने लुधियाना से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार लोगों की पहचान लुधियाना निवासी कुलदीप सिंह उर्फ कोहली, राजवीर सिंह उर्फ कजामा और राजिंदर सिंह उर्फ गोरा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये तीनों आरोपी शिमलापुरी और डाबा के रहने वाले हैं। आरोपी कुलदीप कोहली एक जिम का मालिक है, जिसकी आड़ में वह ड्रग्स का धंधा करता है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक DGP गौरव यादव ने कहा कि जांच मे सामने आया कि तीनों आरोपी टीनू के करीबी थे और उन्होंने टीनू को पुलिस हिरासत से भागने में मदद की थी। जिसके बाद एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGFT) और विशेष जांच दल पंजाब पुलिस की SIT ने इन्हें लुधियाना से गिरफ्तार किया है।

spot_img