

कनाडा (Exclusive): ब्रैम्पटन में दो अक्टूबर की रात को गोलियां चलाने वाले पंजाबी युवकों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस ने आठ युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं, जिसमें पिस्तौल शामिल है।
दरअसल, पुलिस इनकी तलाश में लगातार छापामारी कर रही थी। आखिरकार यह अब हाथ लग ही गए। बता दें कि, डोनाल्ड स्ट्रीट के लोगों ने पुलिस को फोन पर शिकायत की थी कि कुछ पंजाबी युवकों ने यहां गोलियां चलाई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई थी। जांच से सामने आया था कि इस दौरान गोलियां तो चली हैं।
पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की तो सभी एक घर में छिपे हुए मिले। इनकी पहचान राजदीप, राबजोत रंधावा, जगमीत सिंह, रिपनजीत सिंह, जपनजीत सिंह, लवप्रीत सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सभी युवकों की उम्र 19 से 26 साल के बीच है।
इतना ही नहीं इनमें से एक युवक ऐसा भी है, जिसने पिछले दिनों गाड़ी से एक ट्रक को टक्कर मार दी थी। इस मामले में कोर्ट ने उसे दोषी करार दिया था। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।