

दिल्ली (TES): देशभर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस बड़े ही जोरों-शोरों में मनाया जाता है। मगर इससे पहले ही अक्सर देश में हमले की घटना होती है। ऐसे में ही एक खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। बताया जा रहा है कि, पुुलिस के हाथ दो संदिग्धों से हैंड ग्रेनेड समेत कई हथियार लगे हैं। पुलिस ने इन्हें जहांगीरपुरी से हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भलस्वा डेयरी में देर रात छापेमारी की थी। फिर वहां से दो संदिग्धों से हैंड ग्रेनेड समेत कई हथियार बरामर किए है। इसके साथ ही पुलिस को 3 पिस्टल और 22 जिंदा कारतूस हथियार भी मिले हैं। हैंड ग्रेनेड समेत पुलिस ने संदिग्धों से 3 पिस्टल और 22 जिंदा कारतूस हथियार भी बरामद किए हैं। फिलहाल इन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
जहांगीरपुरी के फ्लैट से UAPA के तहत हिरासत में लिेए नौशाद और जगजीत सिंह पूछताछ की गई। इसके बाद ही पुलिस ने भलस्वा डेयरी में रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की स्पेशल सेल ने देर रात FSL की टीम को भी बुलाया था। उन्होंने भलस्वा डेयरी के घर से खून के कुछ सैंपल भी इक्ट्ठे किए। खून के निशान मिलने के कारण FSL की टीम को किसी की हत्या करने का शक हो रहा है।