![](http://theexclusivetalks.com/wp-content/uploads/2024/12/Innocent-nov-728-x-90.png)
![](http://theexclusivetalks.com/wp-content/uploads/2024/12/Innocent-nov-728-x-90.png)
नई दिल्ली (exclusive) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल (BJP Parliamentary Party) की बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी एक बार फिर से संसद (Parliament)की कार्यवाही ठप रखने के लिए विपक्ष पर जमकर बरसे।
पीएम मोदी ने इसे संसद, संविधान और लोकतंत्र का अपमान बताया। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के अन्य नेता शामिल थे।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि पीएम मोदी ने बैठक के दौरान टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के ‘पापड़ी चाट’ वाले बयान को भी अपमानजनक बताया। दरअसल, सोमवार को टीएमसी सांसद ने ट्वीट कर बिना बहस बिल पास करवाने को लेकर सरकार की आलोचना की थी।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि कानून बना रहे हैं या पापड़ी चाट। तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया था, ‘पहले 10 दिनों में मोदी-शाह ने 12 बिल पास करवाए और औसतन हर बिल को सिर्फ 7 मिनट मिले। कानून बना रहे हैं या फिर पापड़ी चाट !’
डेरेक ने इसके साथ ही एक चार्ट भी शेयर किया जिसमें बताया गया कि किस बिल पर कितने समय के लिए चर्चा की गई। इनमें से सबसे कम समय में कोकोनट डेवलेपमेंट बोर्ड बिल पास किया गया। इस बिल पर सर्फ 1 मिनट की चर्चा हुई।
बता दें कि यह एक हफ्ते में दूसरी बार है जब सदन की कार्यवाही ठप रहने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। विपक्षी पार्टियां पेगासस हैकिंग और तीन कृषि कानूनों के मुद्दों को लेकर संसद में हंगामा जारी रखे हुए हैं।
इससे पहले पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी को सदन की कार्यवाही न चलने का जिम्मेदार बताते हुए बीजेपी सांसदों से कहा था कि वे कांग्रेस की असलियत को सामने लाएं।
Read More
- मॉनसून में बीमारियों से रहना है दूर तो, ऐसे बनाएं चाय और काढ़ा
- पापड़ी चाट कॉमेंट और पर्चा फाड़ सांसदों पर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी, जाने क्या कहा
- शेयर बाजार में बुम-बुमः निफ्टी ने पहली बार छुआ 16,000 का आकंड़ा, सेंसेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर
- पंजाब में लाल लकीर क्षेत्र को लेकर सरकार का बड़ा एलान, अब हो सकेगा ये काम
- Tokyo Olympics: बैल्जियम से हारी भारतीय हॉकी टीम, रुक गया विजयी रथ
- पंजाब के पूर्व डीजीपी के घर विजिलेंस की रेड
- हरभजन की एक्ट्रेस पत्नी का छलका दर्द, पढ़ें क्या कहा गीता बसरा ने
- कोरोना को लेकर पंजाब के 37 फीसदी लोग अभी भी खतरे में , पढ़ें क्यों
- 6 महीने में किआ ने बेच डाली 1 लाख गाड़ियां
- पढ़े, किस अकाली नेता की बेटी ने थामा भाजपा का दामन
- पीएम ने लॉन्च किया e-RUPI, जानिए किस तरह होगा पेमेंट
- भ्रष्टाचार पर नकेल को मोदी सरकार ने क्या लिया फैसला
- मानसून धमाका ऑफरः इस बैंक ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस की माफ
- राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस को लेकर जाने शिल्पा शेट्टी ने क्या कहा