दिल्ली(Excluive): योग दिवस के खास मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 16 मिनट के अपने भाषण में कई तरह की बातों से जनता को रूबरू करवाया। लोगों के साथ हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इस खास संबोधन में उन्होंने योग के कई फायदे और लोगों को इसके प्रति जागरूक रहने के बारे में बताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के इस समय में योग एक आशा की किरण बनकर उभरा है अगर फ्रंटलाइन वॉरियर्स डॉक्टर की बात करें तो पीएम मोदी ने कहा कि उनको कई डॉक्टर कह चुके हैं कि इस संकट में वह योग को ही अपना कवच बनाकर चल रहे हैं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना वायरस बड़े पैमाने पर योग दिवस के समागम नहीं किए गए लेकिन पिछले 2 सालों के बावजूद इसके प्रति लोगों का उल्लास और करें इस बढ़ा ही है। उन्होंने कहा कि करो ना संकट भी योग की चमक को फीकी नहीं कर पाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि योग पर दुनिया के तमाम डॉक्टर और वैज्ञानिक अभी तक रिसर्च कर रहे हैं योग के फायदे बहुत ज्यादा है जो उस समय आने पर आपको दिखाई देते हैं। ऐसे में इस को अपनी जीवनशैली बनाना एक बेहद अच्छा रस्ता है।
लॉन्च किया खास ऐप
योग दिवस पर भारत यूनाइटेड नेशंस और WHO के साथ मिलकर एक और महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है। अब विश्व को, M-Yoga ऐप की शक्ति मिलने जा रही है। इस ऐप में कॉमन योग प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई विडियोज दुनिया की अलग अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे।