नेशनल (TES): देश में 2019 को हुए पुलवामा अटैक को भला कौन नहीं जानता है? आज भी उस दिन के बारे में सोचकर हर किसी की आंखे नम हो जाती है। बता दें, आज के दिन (14 फरवरी 20219) पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इस भयंकर हमले में 40 से अधिक सैनिक शहीद हो गए थे।
ऐसे में उस दिन को याद करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उस हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है। पीएम जी ने ट्वीट करके लिखा कि, आज हम अपने उन वीर नायकों को याद कर रहे हैं, जिन जवानों को हमने पुलवामा अटैक में खो दिया था। देशवासी उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी भूल नहीं पाएंगे। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत देश बनाने को प्रेरित करता है।
एक आत्मघाती हमलावर ने अपने वाहन सीआरपीएफ के काफिले में दाखिल होकर वहां पर तेज विस्फोट कर दिया था। इस दौरान 40 से अधिक जवान वीरगति को प्राप्त हुए। मगर इसका जवाब देने में हमारी भारतीय वायुसेना पीछे नहीं हटी। उन्होंने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों को अपना निशाना बनाकर इस अटैक का बदला लिया।