

नई दिल्ली (Exclusive): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल दिल्ली के रामलीला मैदान से लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के अयोध्या राम मंदिर से जुड़ी जरूरी घोषणा की।
पीएम मोदी ने कहा, “भगवान राम का आगमन निकट है। राम मंदिर में भगवान राम के विराजमान होने में बस कुछ ही महीने बाकी हैं। श्री राम के आने के उत्सव की शुरुआत तो विजयादशमी से ही शुरू हो गई थी।
उन्होंने आगे कहा, “हम राम मंदिर के निर्माण को देखने के लिए भाग्यशाली हैं और अयोध्या में अगली रामनवमी पर रामलला के मंदिर में गूंजने वाला हर स्वर दुनिया में खुशी लाएगा। भगवान राम के जन्मस्थान पर उनके भव्य मंदिर का निर्माण सदियों से भारतीयों के धैर्य का प्रतीक है।
विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए पीएम ने कहा कि यह दिन उन ताकतों के दहन का भी दिन होना चाहिए जो जातिवाद और क्षेत्रवाद के नाम पर देश को ‘बांटने’ की कोशिश करते हैं।
पीएम मोदी ने यह भी कहा, ”भारत की धरती पर हथियारों की पूजा किसी भूमि पर आधिपत्य जमाने के लिए नहीं बल्कि अपनी भूमि की रक्षा के लिए की जाती है। हमें यह ध्यान रखना है कि आज रावण का दहन सिर्फ एक पुतले का दहन न हो। यह हर उस विकृति का दहन हो जिसके कारण समाज का आपसी सौहार्द बिगड़ता है। यह उन शक्तियों का दहन हो जो भारत को जातिवाद और क्षेत्रवाद के नाम पर बांटने की कोशिश करते हैं…”