

देश (TES): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा आने से पहले देश के छात्रों के साथ खास ‘परीक्षा पे चर्चा’ करते हैं। इस दौरान बच्चे उनसे काफी सवाल करते हैं, जिसका पीएम उन्हें जवाब देते हैं। वहीं इसपर पीएम मोदी का कहना है कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ केवल छात्रों की ही नहीं बल्कि मेरी भी परीक्षा है।
पीएम जी ने कहा कि इसतरह अलग-अलग विषयों से जुड़ी बच्चों से बात करके उन्हें भी पढ़ने का एक तरह से मौका मिलता है। वहीं वे विषयों से जुड़ी अलग-अलग जानकारी हासिल करते हैं। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की शुरुआत 16 फरवरी 2018 से हुई थी।
बता दें, राष्ट्रीय राजधानी स्थित तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में छात्रों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये परीक्षा देने में वे बेहद आनंदमयी महसूस करते हैं।
वहीं बात पीएम की रूचि की करें तो इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, वे इस बात में सबसे अधिक दिलचस्पी लेना पसंद करते हैं कि आखिर देश के युवा के मन में क्या चल रहा है? मिली जानकारी के अनुसार, इस बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ में शामिल होने के लिए देश के करीब 38 लाख छात्रों ने पंजीकरण करवाया था। ये अपने आप में ही एक बड़ा रिकॉर्ड है।
बता दें, इस कार्यक्रम में छात्र परीक्षा संबंधी तनाव के मुद्दों को जोड़ते हैं। वे पीएम से बात करके आने वाली परीक्षा में होने वाले डर, तनाव आदि को दूर करते हैं।