

पंजाब (TES): जालंधर के फिल्लौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर का नाम मनप्रीत सिंह उर्फ विक्की वलैतिया है जो गांव पत्ती बादल का रहने वाला है।
पुलिस को गैंगस्टर से 1 पिस्तौल, 1 मैगजीन, 2 जिंदा कारतूस और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुए है। मिली जानकारी के अनुसार, ये उन्हीं गैंगस्टरों का साथी है जिन्होंने मिलकर कुछ दिन पहले फगवाड़ा में गाड़ी लूटी थी। इसके साथ ही एक कॉन्स्टेबल को गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने जिस स्कॉर्पियो कार को बरामद किया है, इसी में बैठकर इसने पुलिस के साथ मुकाबला करते हुए चौथे गैंगस्टप को भगाया था। मगर वे मोहाली में पुलिस के हाथ लग गए थे।
गैंगस्टरों के लिए करता था ये प्रबंध
पुलिस अधिकारियों का कहना है फगवाड़ा में वारदात को अंजाम देने वाले गैंगस्टर भी इसी पास ठहरे थे। इसी ने उनकी भागने में मदद की थी। वारदात करने के बाद ये ही गैंगस्टरों के रहने व खाने से जुड़ा सारा काम करता था। पुलिस का कहना है कि वैसे तो मनप्रीत सिंह उर्फ विक्की वलैतिया पर मारपीट व लड़ाई करने के ही मामले दर्ज है।
ऐसे बना कबड्डी खिलाड़ी से गैंगस्टर
बता दें कि मनप्रीत सिंह पहले कबड्डी का खिलाड़ी हुआ करता था। मगर अचानक ही उसे नशे की लत लग गई। नशे के कारण ही वह कबड्डी खिलाड़ी से एकदम गैंगस्टर बन गया। वह लोगों से लड़ाई-मारपीट आदि करने लगा। पुलिस का कहना है कि वह अच्छे परिवार का है, मगर गलत संगत में पड़ने के कारण वह गैंगस्टर बन गया है।