Friday, July 25, 2025
HomeLatestपंजाब सहित इन राज्यों में 4 दिन बंद रहेंगे...

पंजाब सहित इन राज्यों में 4 दिन बंद रहेंगे पेट्रोल पंप , जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली (Exclusive): ड्राइवर्स की हड़ताल के चलते कई शहरों के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल खत्म हो चुका है। बता दें कि ह़ॉताल के चलते ड्राइवर्स ने पंप तक पेट्रोल और डीजल देना बंद कर दिया है।

बताया जा रहा है कि यह हड़ताल एक से तीन जनवरी तक जारी रहेगी, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसका एक लेटर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें ड्राइवर्स एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान किया है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को दोपहर तक अधिकतर पेट्रोल पंप पर खाली हो गए जबकि कुछ में थोड़ा-सा ही पेट्रोल बाकी है। कड़ाके की ठंड में लोग पंप पर पेट्रोल-डीजल की लंबी कतारों में खड़े थे। हालांकि आयल कंपनियां और प्रशासन मिलकर निजी टैंकरों से सप्लाई पूरी करने में लगे हुए हैं लेकिन उन्होंने भी स्वीकार किया कि 2 से 3 दिन की ही सप्लाई रखने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और बिहार में विरोध के कारण को निजी बसें, ट्रक, तेल टैंकर और टैक्सियां सड़क से नदारद रहीं। अधिकांश राज्यों में हड़ताल का असर आंशिक रहा और पंजाब, मध्य प्रदेश के इंदौर, गुजरात के सूरत व हरियाणा के अंबाला में विभिन्न स्थानों से ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन की खबरें आईं।

बता दें कि दरअसल, केंद्र सरकार हिट एंड रन केस में नया कानून लाई है। इस नए लॉ के मुताबिक, भारतीय न्याय संहिता के तहत हिट-एंड-रन मामलों के लिए 7 लाख जुर्माना और 10 साल की जेल की सजा दी जाएगी। इस नए प्रावधान का विरोध करते हुए ट्रक, टैक्सी और बस ऑपरेटरों ने देशव्यापी हड़ताल कर दी है।

यह कानून सिर्फ कार या मोटरसाइकल चालक ही नहीं बल्कि सभी ड्राइवर्स पर भी लागू होगा। हालांकि अभी तक यह कानून लागू नहीं किया गया है लेकिन ड्राइवर्स ने मांग की है कि इस प्रवाधान को वापिस लिया जाए। सरकार ने इस मसले का हल निकालने के लिए बैठक बुलाई है।

spot_img