

नई दिल्ली (Exclusive): फेस्टिव सीजन में पंजाब के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आ रही है। इसी को देखते हुए सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।
तेल कंपनियों के मुताबिक, जिला बरनाला में पेट्रोल 11 पैसे सस्ता हुआ है। वहीं अमृतसर में पेट्रोल की कीमत 9 पैसे बढ़ी है। बठिंडा में आज पेट्रोल की कीमत 97.99 रुपये प्रति लीटर है। इससे एक दिन पहले बठिंडा में पेट्रोल की कीमत 98.13 रुपये प्रति लीटर थी।
वहीं, जालंधर में आज पेट्रोल की कीमत 98.25 रुपये प्रति लीटर है लेकिन कल 98.01 रुपए प्रति लीटर थी। पेट्रोल की कीमत में 0.24 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं।
इंडियन आयल के कस्टमर आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर व BPCL उपभोक्ता RSP व शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं।