Wednesday, April 30, 2025
HomeLatestपंजाब के इस शहर में कल सिर्फ एक घंटे...

पंजाब के इस शहर में कल सिर्फ एक घंटे ही पटाखे जलाने की अनुमति….पढ़ें DC के आदेश

कपूरथला Exclusive: फेस्टिव सीजन चल रहा है। ऐसे में जिस चीज का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है वो है इन दिनों पटाखे फोड़ने का। वहीं इस बीच, कपूरथला से पटाखे जलाने को लेकर अहम खबर सामने आ रही है।

कपूरथला में सिर्फ एक घंटे ही पटाखे चलाने की अनुमति मिली है। डीसी करनैल सिंह ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर को दशहरे के दिन शाम 6 से 7 बजे तक ही पटाखे-आतिशबाजी की इजाजत होगी।

इतना ही नहीं अगर किसी दूसरे टाइम पर पटाखे जलाए तो फिर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि, पंजाब में बढ़ते प्रदूषण पर NGT ने चिंता जताई है। NGT ने मुख्य सचिव और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव को नोटिस जारी किया है।

मामले में 8 नवंबर को सुनवाई  होगी। एनजीटी के चेयरमैन जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव पर आधारित खंडपीट ने कहा कि रिपोर्टस की मानें तो तरनतारन और अमृतसर में इस बार पराली जलाने की घटनाओं में 63 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

 

spot_img