अमृतसर (Exclusive): पंजाब के महानगर अमृतसर के गोल्डन टेंपल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, श्री हरमंदिर साहिब में परफ्यूम या सेंट के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है।
दरअसल, संगत की भावनाओं का सम्मान करते हुए सचखंड श्री हरमंदिर साहिब पर परफ्यूम लगाना वर्जित हो गया है। एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने श्री हरमंदिर साहिब सहित अन्य गुरुद्वारों में भी परफ्यूम के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।
जारी आदेशों के अनुसार, श्री अकाल तख्त साहिब स्थित सुख आसन पर अमृत के समय पालकी साहिब के श्री हरमंदिर साहिब के आने के समय, रात को सुख आसन तक परफ्यूम छिड़कने वर्जित होगा। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि अल्कोहल का सेवन सिख मर्यादाओं के खिलाफ है।
गौरतलब है कि इससे पहले श्री हरमंदिर साहिब सहित अन्य गुरुद्वारों में पालकी साहिब के आगमन में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में परफ्यूम छिड़का जाता था लेकिन अब इसकी जगह इत्र का प्रयोग किया जाएगा।