दिल्ली (Exclusive): देश में कोरोना वायरस को हराने के लिए वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जा रहा है ऐसे में अलग-अलग कंपनियों के इस मुहिम को तेज करने में आगे आ रही हैं।
भारत में कोरोना वैक्सीन लगवा चुके लोगों के लिए है अलग-अलग ऑफर लेकर आ रही हैं जिसको सभी बेहद पसंद कर रहे हैं। इस मुहिम का फायदा यह है कि इससे लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता तो आएगी ही इसके साथ-साथ ब्रांडिंग का काम भी हो जाएगा।
इस समय पूरे देश में डोमिनो से लेकर गोदरेज तक सभी कंपनियां एक समाज के लोगों के लिए ऑफर दे रही। डोमिनोस अपने ग्राहकों को 400 रुपए तक की छूट दे रहा है गोदरेज, होटल, मेक माय ट्रिप, यहां तक कि विभिन्न सैलून भी फ्री हेयर कटिंग जैसे ऑफर प्रदान कर रहे हैं। इसी के साथ-साथ इंडिगो की तरफ से भी हवाई यात्रा पर लोगों को ऑफर किए जा रहे हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते दिन नहीं आई सी हमारी तरफ से देश में जारी वैक्सीनेशन को देखते हुए एक स्टडी की गई थी। उसमें साफ कहा गया था कि शायद कोरोना कि दिसंबर तक कर सकती है जो कि बेहद राहत भरे संकेत है।