

अयोध्या (EXClUSIVE): अयोध्या में राम मंदिर का अद्भुत नजारा देखने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इसी बीच खबर सामने आई है कि रामलला ने अपनी पलकें झपकाई हैं।
दरअसल, ये सब AI तकनीक का कमाल है। जब रामलला के आंख झपकाने का वीडियो सामने आया तो लोग भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए। लोग जय श्री राम के नारे भी लगाते दिखे।
View this post on Instagram
वीडियो में रामलला आंख मारते नजर आ रहे हैं। लोगों ने कहा है कि यह पहली बार है जब AI ने अपना बेहतरीन काम किया है। अन्य ने कहा कि ‘एआई खतरनाक तकनीक है लेकिन यह क्लिप बहुत प्यारी है। जबकि एक ने कहा, ‘यह आंखों में आंसू लाने के लिए काफी है।’
बता दें कि राम मंदिर के निर्माण में कारीगरों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है, जिसमें वैज्ञानिक तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है। सोने से रंगी और फूलों से सजी रामलला की 51 इंच की मूर्ति ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। रामलला की इस मूर्ति को मैसूर के कलाकार अरुण योगीराज ने काले पत्थर से बनाया है।