Thursday, October 16, 2025
HomeLatestपंजाब सरकार के झूठे वादों से तंग आए लोग,...

पंजाब सरकार के झूठे वादों से तंग आए लोग, नौकरी ना मिलने पर टंकी पर चढ़े

लुधियाना (EXClUSIVE): एक तरफ पंजाब सरकार युवाओं को नौकरी देने का वादा कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ जमीनी हकीकत कुछ और ही है। बता दें कि लुधियाना के जवाहर नगर में कच्चे कर्मचारी स्थाई करने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ गए हैं।

बता दें कि पंजाब सरकार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग कर रही है, जिसके चलते वे विरोध स्वरूप टंकी पर चढ़ गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन प्रदर्शनकारियों को समझा रही है। हालांकि, इस बीच वे मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की मांग पर अड़े हुए हैं।

इस मौके पर अध्यापकों ने आरोप लगाया कि सरकार ने उन्हें पक्का नहीं किया है और आज भी वे 6000 रुपये के अल्प वेतन पर काम करने को मजबूर हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वे कई बार विभागीय स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें डांट-फटकार ही मिली।

जिस पर उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे टंकी से नहीं उतरेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से अन्य शिक्षक और उनके परिवार के सदस्य भी वहां पहुंच रहे हैं।

spot_img