

अमृतसर (TES): पंजाब में ड्रग्स का कहर खत्म नहीं हो रहा है। राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद से तो ड्रग्स का धंधा और तेज हो गया है। अक्सर वायरल वीडियो पंजाब में ड्रग्स को लेकर सच का आईना दिखा रहे हैं लेकिन सरकार है कि अपनी तारीफों के पुल बांधने से ही नहीं समय निकाल पा रही।
इसी बीच अमृतसर के ईश्वर नगर इलाके से खबर सामने आई है। यहां सरेआम नशा बिक रहा है। इलाके के लोगों द्वारा नशा खरीद रहे लोगों को रंगे हाथों काबू किया गया। मलका नाम की महिला का नाम इसमें सामने आ रहा है।
गौरतलब है कि गत दिनों अमृतसर के मकबूलपुरा इलाके में नशे का टीका लगाते हुए एक महिला की वीडियों वायरल हुई थी। इसके बाद कई और ऐसे मामले भी इस इलाके से सामने आए थे।