नई दिल्ली (Exclusive): देश में एसयूवी (SUV) के साथ-साथ हैचबैक भी लोगों की पसंद बनती जा रही हैं। वहीं, लोगों ने ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी की एक गाड़ी खरीदने के लिए लाइन लगा दी है।
दरअसल, इसी साल लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की क्रॉसओवर फ्रॉन्क्स कार खरीदने के लिए लोग एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। जुलाई के दौरान यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में 7वें स्थान पर रही। हालात यह है कि इसकी बुकिंग करवाने के लिए लोगों को 1 साल का इंतजार भी करना पड़ सकता है। दिनों-दिन लोगों की पसंद बनती जा रही इस कार ने टाटा नेक्सॉन और पंच (Punch) जैसी कारों को भी पीछे छोड़ दिया है।
जानकारी के मुताबिक, जुलाई में कार की 13,220 यूनिट्स सेल हुईं जबकि कंपनी ने 922 यूनिट्स एक्सपोर्ट की। कंपनी ने इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए इसका इंटरनेशनल मॉडल भी अपडेट कर दिया है। अब इसमें 1.5 लीटर का K सीरीज इंजन मिलेगा। हालांकि भारत में फ्रॉन्क्स 1.0 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल और 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही मिल रही है। मगर, साउथ अफ्रीका, ब्रेजा, अर्टिगा, ग्रेंड विटारा बाजार में 1.5 लीटर का इंजन दिया जाएगा।
इंटरनेशनल इंजन है दमदार
इंटरनेशनल फ्रॉन्क्स में दिया जाने वाला 1.5 लीटर का इंजन 100.6 बीएचपी की पावर और 136 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट के साथ उपलब्ध होगा। इसके अलावा कार में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का आप्शन भी मिलेगा। दक्षिण अफ्रीका में यह कार करीब 12.5 लाख रुपये मिलेगी।
फीचर्स भी कमाल
कंपनी ने फ्रॉन्क्स को बेहतरीन फीचर्स दिए हैं, जिसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल शामिल है। इसके अलावा इसमें 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। यही नहीं, इसमें सेफ्टी का भी पूरा इंतजाम है। इसमें 6 एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 360 डिग्री कैमरा, ईबीडी और एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं।