पंजाब: मोहाली से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, मोहाली में गैस लीक होने से कई लोग बीमार हो गए हैं। गांव चौदहड़ी में रिहायशी इलाके में 10 साल पुराने एक ट्यूबवैल पर रखी क्लोरीन गैस लीक होने लगी। घटना की सूचना मिलने की दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। करीब 1 घंटे बाद स्थिति को काबू में किया गया लेकिन 25 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल है।
गैस लीक होने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन जैसी समस्याए हो रही है और लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। लोगों का इलाज डेराबस्सी सिविल अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, ट्यूबवैल की मोटर खराब होने की वजह से वहां काम चल रहा था। उसी दौरान अंदर पड़ा क्लोरीन गैस से भरा सिलैंडर बाहर निकालकर रख गया था लेकिन अचानक वो लीक होने लगा।