

यह साल मानों बॉलीवु़ड वालों के लिए काफी मुश्किलों भरा है। इस पूरे साल ट्विटर पर #Boycott शब्द का तहलका मचा रहा। इस हैशटैग ने बड़े-बड़े सितारों को झुकाकर रख दिया। जिसका परिणाम ये निकला कि कुछ फिल्मों को लोग देखने पहुंचे नहीं और कइयों के शोज मजबूरन मेकर्स को रद्द करने पड़े।
जहां बीते महीने में #BoycottLaalSinghChaddha, #BoycottRakshabandhan, #BoycottDarlings ट्रेंड में रहा। वहीं अब इस लिस्ट में शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान के लिए #BoycottPathaan ट्रेंड हो रहा है। मानो फैंस की नाराजगी खत्म होने का नाम ही ना ले रही हो।
बता दें, फिल्म का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज हो गया है, जिसे देखते ही लोगों ने Twitter पर #boycottpathan ट्रेंड कर दिया। बात गाने की करें तो इसमें शाहरुख और दीपिका की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। एक्ट्रेस समंदर किनारे शाहरुख के साथ रोमांस करती नजर आ रही है। गाने के सिंगर शिल्पा राव, विशाल-शेखर और कैरालिसा मोंटेरियो है। इसके लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं।
इतना ही नहीं यूजर शाहरुख के पुराने वीडियोज निकालकर भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यूजर आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा’ और शाहरुख खान की ‘पठान’ का पोस्टर एक साथ शेयर करके लिख रहे हैं- ‘एक का घमंड टूट गया है अब बस एक का टूटना बाकी है’।
बता दें, किंग खान की पठान मूवी अगले साल 25 जनवरी 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी। यशराज बैनर पर बनी सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की रीड रोल प्ले कर रहे हैं। इससे पहले फिल्म पठान से बिकिनी पहने दीपिका का पहला लुक रिविल हुआ था। दूसरे लुक में वे पीले रंग की मोनोकिनी में स्लिम और टोंड फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आई थी। मगर फैंस उनके इस लुक से नाखुश नजर आए।