

बरेली (TES): एक दिन पहले रिलीज़ हुई शाहरुख खान अभिनीत पठान का देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध लगातार जारी है। इस कड़ी में यूपी के बरेली स्थित एक मॉल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब फिल्म पठान के समर्थक और विरोधियों का गुट आपस में उलझ गया। इस दौरान जमकर मारपीट हुई।
मारपीट में कई लड़के शामिल थे जहां अफरा-तफरी का माहौल फिनिक्स मॉल में मचा रहा। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना में 5 लोग घायल हुए हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
घटना थाना इज्जत नगर के फिनिक्स मॉल की है। हॉल में हुई मारपीट का कारण फिल्म के सीन में दीपिका पादुकोण का भगवा बिकिनी पहनना बताया जा रहा है।
सिनेमा देख रहे लोगों ने बताया कि वो फिनिक्स मॉल में पठान फिल्म देख रहे थे। इसी दौरान पठान फिल्म समर्थक और विरोध कर रहे गुटों के लड़कों में विवाद हुआ फिर नोकझोंक जो गाली-गलौज में बदल गया।