Monday, July 7, 2025
HomeCity Newsजालंधर का अब ये मुख्य चौक हुआ जाम, लुधियाना...

जालंधर का अब ये मुख्य चौक हुआ जाम, लुधियाना आने जाने वाले सब परेशान

जालंधर (Exclusive): जालंधर में रवि गिल सुसाइड केस में परिजनों का रोष बढ़ता ही जा रहा है। अभी कुछ देर पहले परिजनों ने बारादरी थाने के बाहर धरना लगाया था।

उसके बाद खालसा कॉलेज फ़्लाइओवर को बंद कर दिया गया था। मौक़े पर पुलिस कमिशनर कुलदीप चाहल ने आकर लोगों को समझाने की कोशिश की थी लेकिन उनका रोष शांत नहीं हुआ है।

अभी ख़बर आयी है कि रवि गिल के परिजनों ने PAP चौक जाम कर दिया है। चौक में धरना लगाकर प्रोटेस्ट किया जा रहा है। जिसके कारण जालंधर से लुधियाना और लुधियाना से जलंधर आने वाले लोगों को भारी दिक़्क़त का सामना करना पड़ रहा है।

मौक़े पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है लेकिन पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बनकर सिर्फ़ लोगों को परेशान होता देख रहा है।

पुलिस प्रशासन की ओर से रवि गिल के परिजनों के साथ बोले गए झूठ का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। विधायक रमन अरोड़ा की तरफ़ से भी परिजनों के साथ वादा किया गया था कि पुलिस आरोपियों को पकड़ लेगी लेकिन विधायक का वायदा भी बेकार साबित हुआ है।

कल देर रात महर्षि वाल्मीकि चौक में लगे धरने के दौरान विधायक भी कई तरह के दावे करते देखे गए लेकिन आज उनके सभी दावों की हवा निकल गई। जिसका खामियाजा अब आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है ये पिचों जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी है और लोग परेशान हो रहे हैं।

spot_img