

जालंधर (Exclusive): पंजाब के जालंधर से से एख बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, जालंधर के पॉश एरिया हाउसिंग सोसायटी में एक मशहूर कारोबारी ने आत्महत्या कर ली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, हाउसिंग सोसायटी में सुबह करीब साढ़े 4 बजे एक कारोबारी ने 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी। मृतक की पहचान रितेश कोहली के रूप में हुई है, जो प्रापर्टी और टैंट हाऊस का बिजनेस करता था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस चौकी के इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि मृतक रितेश कोहली के शव को कब्जे में कर लिया गया है। शुरूआती जांच में पता चला है कि मामला खुदखुशी का है।
हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही कुछ पक्के तौर पर कहा जा सकता है। फिलहाल जांच की जा रही है और साथ ही मृतक के परिवार व आस पड़ोस से पूछताछ भी की जा रही है। मृतक के परिजनों के बयान ले लिए गए हैं।