Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestODI World Cup 2023: आखिरकार PAK टीम को आई...

ODI World Cup 2023: आखिरकार PAK टीम को आई राहत की सांस, मिली ये खुशी

नई दिल्लीः आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज पांच अक्टूबर से होने जा रहा है, जिसको लेकर फैंस काफी उत्साहित है। खास बात यह है कि इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होगा। इसके लिए पाकिस्तान को भी भारत का वीजा मिल गया है।

पाकिस्तान की टीम ने बुधवार यानि कि 27 सितंबर को हैदराबाद पहुंचना है। इस लिहाज से टीम को भारत आने में अब दो ही दिन बचे हैं। बता दें कि, पाकिस्तान की टीम ने वीजा के लिए 19 सितंबर को आवेदन दिया था, लेकिन काम नहीं बन रहा था। वीजा मिलने में हो रही देरी के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी नाराज नजर आ रहा था।

इस टीम के खिलाफ होगा पहला मैच
उसने वीजा मिलने में हो रही देरी को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर भड़ास निकाली थी और शिकायत भी की थी। पीसीबी ने आईसीसी से कहा था कि वीजा में देरी से पाकिस्तान टीम की तैयारियों पर असर पड़ सकता है। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम को अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है।

पाक की टीम में बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, सऊद शकील, एम नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, उसामा मीर और वसीम जूनियर शामिल हैं।

spot_img