अमृतसर Exclusive: श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाने के लिए सिख श्रद्धालुओं का जत्था कल यानि शनिवार को पाकिस्तान रवाना होगा। वहीं इस बीच एक नया ही विवाद खड़ा हो गया है।
दरअसल, शिरोमणि कमेटी ने 1,684 तीर्थयात्रियों के पासपोर्ट दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास को भेजे थे। इनमें से 788 को वीजा नहीं दिया गया है। इसको लेकर अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने नाराजगी व्यक्त की है।
धामी ने वीजा न देने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। दोनों देशों की सरकारों को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए। ये श्रद्धालुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।
धामी ने कहा कि उन्होंने पहले भी अपने पाकिस्तान दौरे के दौरान यह मामला उठाया था। पाकिस्तान के संबंधित अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि वे ईमानदारी से काम करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है जोकि दुखद है।
बता दें कि, कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरू नानक देव जी का जन्म दिवस मनाया जाता है। इस साल 27 नवंबर, 2023 सोमवार को गुरू नानक जयंती मनाई जाएगी। प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में समारोह आयोजित किया गया है। यह जत्था विभिन्न तीर्थस्थलों के दर्शन के बाद 4 दिसंबर को लौटेगा।