Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestLudhiana स्कूल की छत गिरने के मामले में इस...

Ludhiana स्कूल की छत गिरने के मामले में इस BJP नेता पर दर्ज हुई FIR

लुधियाना (Exclusive): लुधियाना के बद्दोवाल में एक स्टाफ रूम की छत गिरने से एक स्कूल शिक्षक की जान चली गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। दोपहर करीब एक बजे छत गिरने की खबर फैलते ही आईटीबीपी की टीम ने दो शिक्षकों को बचाया और अस्पताल पहुंचाया। डीईओ ने 4 मेंबरी कमेटी बनाई है, जो रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपेगी।

डीसी सुरभि मलिक ने कहा कि ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जो स्कूल में निर्माण गतिविधि कर रहा था। उन्होंने कहा कि एक तकनीकी एजेंसी विभाग को रिपोर्ट सौंपेगी जिसमें बताया जाएगा कि स्कूल की इमारत सुरक्षित है या असुरक्षित। वहीं, इस भयानक हादसे को लेकर ठेकेदार सहित भाजपा नेता अनमोल कत्याल पर थाना मुल्लांपुर दाखा में धारा 304 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। फिलाहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है।

डीईओ के रिकॉर्ड के अनुसार, इमारत को असुरक्षित घोषित नहीं किया गया था। स्कूल के एक टीचर ने बताया, “अवकाश के दौरान वहां करीब 20 शिक्षक थे लेकिन लंच टाइम खत्म होने के बाद सिर्फ 4 शिक्षकाएं ही वहां मौजूद थी। हम हैरान हैं। शुक्र है, छात्रों को कुछ नहीं हुआ और कक्षाएं तुरंत खाली कर दी गईं।”

जानकारी के मुताबिक, स्कूल ऑफ एमिनेंस पहल के तहत दूसरी मंजिल का निर्माण किया जा रहा था। दूसरी मंजिल ढहने के बाद पहली मंजिल की छत भी गिर गई। चूंकि किसी ने हमें इमारत खाली करने के लिए नहीं कहा इसलिए यहां रोज की तरह की कक्षाएं ली जा रही थीं।

spot_img