चंडीगढ़ (Exclusive): अगर क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कोई भी फोन कॉल आए तो सतर्क रहें क्योंकि आपकी एक गलती बैंक अकाउंट खाली कर सकती है। चंडीगढ़ से हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
दरअसल, सैक्टर-38 निवासी महिला डाक्टर मीनू देवी ने पुलिस को ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके बैंक खाते से 20 हजार 460 रुपए निकाल लिए गए। साइबर सैल इस मामले में जांच कर रही है। वहीं, पुलिस अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर की मदद से ठगों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।
डा. मीनू देवी ने शिकायत में बताया कि उनके पति के नंबर पर 1 अक्टूबर को सुबह 10.40 पर फोन आया था, जिसमें कॉलर ने मीनू देवी से बात करने के लिए कहा। इसके बाद कॉलर ने SBI कार्ड बनवाने के लिए कहा लेकिन डाक्टर ने कहा कि उनका पहले भी कार्ड बना हुआ है।
इसके बाद ठगों ने मीनू देवी से उनके पहले क्रेडिट कार्ड का 16 अंकों वाला नंबर मांगा और फिर मोबाइल पर एक लिंक आया। शाम को दोबारा उनका फोन आया और उन्होंने कार्ड की स्टेटमेंट और दस्तावेज मांगे। अगले दिन महिला को दोबारा फोन और उन्होंने OTP नंबर पूछने के बाद वेरिफिकेशन कोड बताने के लिए कहा।
शिकायकर्ता ने ठगों को सारी डिटेल दे दी, जिसके बाद उनके अकाउंट से 20,460 रुपए कट गए। डाक्टर मीनू ने तुरंत साबइर सैल को मामले की शिकायत दी।