Wednesday, December 25, 2024
HomeLatestSYL मुद्दा: भाजपा के इस अध्यक्ष ने पंजाब के...

SYL मुद्दा: भाजपा के इस अध्यक्ष ने पंजाब के पानी को लेकर कही ये बात

चंडीगढ़ (TES): इन दिनों पंजाब में एसवाईएल का मुद्दा काफी चर्चा में है। इसपर भाजपा पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा का बयान सामने आया है। इसपर अश्वनी शर्मा का कहना है कि केंद्र सरकार एसवाईएल के मुद्दे को लेकर बेहद गंभीरता बरत रही है।

आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय राईपेरीयन कानून के मुताबिक पंजाब का पानी सिर्फ इसी राज्य का है। ऐसे में यहां के पानी का हकदार पंजाब के अलावा और कोई भी राज्य नहीं है। वहीं पंजाब का पानी किसी से ना बांटने के लिए उन्होंने कहा कि राज्य के पास अधिक जल नहीं है।

इसके आगे उन्होंने कहा कि 1966-67 की पानी की जरूरत को इस केस का आधार बनाना गलत होगा। उन्होंने पंजाब की बात करते हुए कहा कि यहां पर करीब 146 ब्लॉकों में से 117 ब्लॉकों में जलस्तर बेहद नीचे गिर चुका है। पंजाब के लिए पानी की जरूरत बताते हुए अश्वनी जी ने कहा कि राज्य में करीब 550 लाख एकड़ फुट पानी की कमी है जबकि पंजाब को केवल 1.25 लाख एकड़ फुट पानी मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि पहले जमाने में पंजाब का करीब 60 प्रतिशत भाग नहर से मिलने वाले पानी से सिंचित होता था। मगर ये अब कम होकर 25 प्रतिशत बचा है। वहीं बात पंजाब के किसानों की करें तो वे भी ट्यूबवेलों की व्यवस्था करने के लिए करोड़ों रुपए का खर्च कर रहे हैं। ऐसे में साफ नजर आ रहा है कि पंजाब का पानी किसी अन्य को देने के लिए नहीं है। ऐसे में भाजपा सरकार थोड़ा सा पानी भी पंजाब से बाहर जाने की अनुमति नहीं दे सकता है।

spot_img