Friday, April 25, 2025
HomeBreaking Newsपंजाबः नशा करने से रोका तो बड़े भाई को...

पंजाबः नशा करने से रोका तो बड़े भाई को मार डाला

बठिंडा (Exclusive) जिले के गांव कोटफत्ता में दिल दहला देने वाली घटना (shocking incident) सामने आई है। यहां नशे ने एक और परिवार की खुशियां छीन ली हैं। नशा करने से रोकने पर मक्खन सिंह ने अपने ही बड़े भाई (big brother) कुलविंदर सिंह उर्फ बग्गा के सीने में किरच से हमलाकर उसे मौत के घाट उतार (put to death) दिया।

बड़ा भाई अपने छोटे भाई को नशा करने से रोकता था और उसे नशे के लिए पैसे नहीं देता था। रविवार दोपहर बाद दोनों भाइयों में पैसे को लेकर झगड़ा हुआ और गुस्से में आए छोटे भाई ने किरच से बड़े भाई के छाती में कई वारकर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी। आरोपित भाई को गांव वासियों ने मौके पर दबोच लिया। गिरफ्तार कर लिया। बाद में थाना कोटफत्ता पुलिस ने मां के बयानों पर आरोपित पर हत्या का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को बयान देकर बलवीर कौर ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा 35 वर्षीय कुलविंदर सिंह उर्फ बग्गा सिंह लेबर का काम करता है। छोटा बेटा 32 वर्षीय मक्खन सिंह भी लेबर का काम करता है। कुलविंदर सिंह ने शादी नहीं की थी। मक्खन सिंह की शादी हो चुकी है। कुलविंदर ने घर का खर्च चलाने के लिए भैंस भी रखी हुई थी। मक्खन नशा करने का आदी है। वह जितने भी पैसे कामता था, उन्हें नशा करने में उड़ा देता था।

वह नशा करने के लिए अपने बड़े भाई से भी पैसे मांगता था। नहीं देने पर उसके साथ लड़ाई झगड़ा करता था। बग्गा सिंह छोटे भाई को नशा करने से भी रोकता था लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था और अक्सर लड़ाई झगड़ा करता था। बलवीर कौर के अनुसार रविवार को भी मक्खन सिंह ने अपने बड़े भाई से नशा करने के लिए पैसे मांगे। जब उसने पैसे देने से इंकार किया तो तैश में आकर उसने बड़े बेटे के सीने में किरच से कई वार करके उसकी हत्या कर दी।

घरवालों ने शोर मचाया तो आसपास लोग मौके पर एकत्र हो गए और आरोपित मक्खन सिंह को पकड़कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। थाना कोटफत्ता के प्रभारी इंस्पेक्टर राजिंदर पाल सिंह ने बताया कि आरोपित मक्खन सिंह पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या करने की वजह नशा करने से रोकना बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस आरोपित का अदालत से पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ करेगी ताकि हत्या की सही वजह का पता चल सके।

 

spot_img