नई दिल्ली (TES): दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के आए नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के मामले अब दिल्ली में भी बढ़ने लगे हैं। दिल्ली में अब 10 और नए मामले सामने आ चुके हैं।
इनकी कुल संख्या अब 20 हो चुकी है। इसके बाद अब दिल्ली सरकार की चिंता और भी बढ़ गई है। लेकिन दिल्ली सरकार का दावा है कि वह कोरोना के किसी भी नए स्ट्रेन से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में अभी तक ओमिक्रॉन के 20 केस कन्फ़र्म हो चुके हैं। इनमें से 10 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
सरकार का मानना है कि वह हर लेवल पर तैयारियां कर रही है। कोरोना का प्रसार नहीं हो, इसको लेकर माइक्रो लेवल पर हर काम पर नजर रखी जा रही है। सरकार 64 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन बेड्स की व्यवस्था कर रही है। 32 प्रकार की दवाओं के बफर स्टॉक के ऑर्डर दिए जा रहे हैं।