Friday, July 25, 2025
HomeBreaking Newsओलिंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू पंजाब पहुंची, लोगों की...

ओलिंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू पंजाब पहुंची, लोगों की उमड़ी भीड़

पटियाला (Exclusive): टोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीत कर पूरे देश का नाम रोशन करने वाली मीराबाई चानू रात करीब 8 बजे एनआईएस पटियाला पहुंची। आज खास अवसर पर पंजाब आई मीराबाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। इतना ही नहीं सिल्वर मेडेलिस्ट मीराबाई आज मीडिया से भी रूबरू होंगी। इस दौरान वह एन.आई.एस. में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों और वहां तैनात कोच से मुलाकात करेंगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मीराबाई चानू ने इस बार टोक्यो ओलिंपिक में रजत पदक जीत कर इतिहास रच दिया था। पूरे देश का नाम रोशन करने वाली चानू के स्वागत में कई तैयारियां की जा रही है। इतना ही नहीं लोग भी उनको देखने के लिए अभी से जुटने शुरू हो गए है। इस दौरान प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के भी उचित प्रबंध किए गए है।

spot_img