Wednesday, April 30, 2025
HomeLatestपंजाब हाईवे पर तेल से भरे टैंकर में लगी...

पंजाब हाईवे पर तेल से भरे टैंकर में लगी आग, मचा अफरा-तफरी

खन्ना (Exclusive): खन्ना में जीटी रोड पर बड़े हादसे की जानकारी मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक जीटी रोड पर तेल से भरे टैंकर में आग लग गई।

दरअसल, लुधियाना-दिल्ली नेशनल हाईवे पर तेल से भरा एक ट्रक गुजर रहा था कि अचानक खन्ना से गुजरने वाले फ्लाईओवर बस स्टैंड के सामने टैंकर में अचानक आग लग गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की।

बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद एक ब्लास्ट जैसा धमाका हुआ और आग की लपटें भी दूर तक फैल गई, जिससे फ्लाईओवर से गुजरने वाले लोग भी डर गए।

मिली जानकारी के मुताबिक, टैंकर अचानक पलट गया और एक्सीडेंट के बाद उसमें अचानक आग लग गई। घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है। गनीमत ह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

spot_img