Monday, July 7, 2025
HomeBreaking Newsसेट पर खराब हुई तबीयत, किस अभिनेत्री ले जाया...

सेट पर खराब हुई तबीयत, किस अभिनेत्री ले जाया गया अस्पताल, जाने डॉक्टरों ने क्या दी सलाह

मुंबई (Exclusive) ‘प्यार का पंचनामा’ (‘Pyaar Ka Punchnama’) फेम नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha)के फैंस के लिए एक परेशान करने वाली खबर है। चक्कर (Chakkar) आने के बाद उन्हें फिल्म के सेट (film sets)से सीधे हिंदुजा अस्पताल (Hinduja Hospital) ले जाया गया।

नुसरत अगली फिल्म लव रंजन के साथ कर रही हैं। राहत की बात यह है कि वह अस्पताल में भर्ती नहीं है। डॉक्टर्स ने नुसरत को कम से कम 15 दिनों के लिए आराम की सलाह दी गई है।

नुसरत मुंबई के एक स्टूडियो में शूटिंग कर रही थीं। वह चाहती थीं कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाए। फिल्ममेकर ने नुसरत के साथ 23-24 दिन की शूटिंग बहुत अच्छे तरीके से की।

फिलहाल शूटिंग अभी रुकी हुई है। अनुमान है नुसरत के अधिकांश सीन बाकी हैं। पिछले सात दिनों से ही नुसरत की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। वह मुश्किल से खड़ी हो पा रही थीं और बात कर पा रही थीं। डॉक्टरों के अनुसार नुसरत भरूचा को वर्टिगो अटैक आया है।

शायद ज्यादा तनाव की वजह से चक्कर आया है। भरुचा फिलहाल ठीक है। नुसरत पिछली बार नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘अजीब दास्तान’ में नजर आई थीं। इसके अलावा उनके पास फिल्म ‘राम सेतु’, ‘हुड़दंग’ और ‘छोरी’ है।

spot_img