Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestअमृतसर में अब इस तरह की रजिस्ट्री नहीं होगी,...

अमृतसर में अब इस तरह की रजिस्ट्री नहीं होगी, लगाया गया बैन

अमृतसर (TES): पंजाब के अमृतसर जिले में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने सब रजिस्ट्रार को पत्र जारी किया है। बताया जा रहा है कि इसके पीछे की वजह अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत पड़ने वाली संपत्तियों की रजिस्ट्री फ्लोर वाइज न करने की बात की गई है।

जारी किए इस पत्र के मुताबिक, ये जमीन ट्रस्ट के जरिए एक युनिट के तौर पर बेची व इसकी रजिस्ट्री की जाती है। ऐसे में ये विभाग के नियमों को तोड़ने के बराबर माना जा रहा है।

इसपर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का कहना है कि जमीन खरीदने के बाद खरीददार इसे ट्रस्ट से रजिस्ट्री करवाकर उक्त जमीन पर बिल्डिंग बना लेता है। फिर उसे फ्लोर वाइज अलग-अलग बेच रहा है।

बता दें, इस ट्रस्ट की विभिन्न योजनाओं के अंतगर्त रंजीत एवेन्यू, न्यू अमृतसर, ट्रम्प स्टैंड, मॉल मंडी, सिटी सेंटर, बसंत एवेन्यू, ग्रीन एवेन्यू, कनेडी एवेन्यू, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के सामने, आनंद एवेन्यू, योजना में लॉरेंस रोड, सामने रेलवे स्टेशन, अजीत नगर, सुहर की चारदीवारी के अंदर और बाहर आती संपत्ति बूथ, एस.सी.एफ., एस.सी.ओ. , घी मंडी और अजीत नगर आदि शामिल है। ऐसे में इन सबकी फ्लोर वाइन रजिस्ट्री ना करने की मांग की गई है।

spot_img