Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestचीन में अब एक इंसान में मिला यह नया...

चीन में अब एक इंसान में मिला यह नया वायरस, पिछले से भी ज्यादा खतरनाक

इंटरनेशनल डेस्क (Exclusive): कोरोनावायरस के कारण पिछले डेविड सारी दुनिया में अब तक करोड़ों लोगों की मौतें हो चुकी हैं। इतना ही नहीं इस वायरस के कारण अभी मैं रोजाना लाखों संबंधित मामले दुनिया में सामने आ रहे हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, इंडिया समेत हर देश में कोरोना वायरस ने हड़कंप मचा कर रखा है। इतना ही नहीं अभी कोरोनावायरस का खौफ आगे कुछ समय तक और देखने को मिल सकता है।

लेकिन इसी बीच चीन से एक बड़ी खबर और सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार चीन में अब एक नए स्ट्रेन H10N3 की पुष्टि हुई है। अब बर्ड्स लोकेशन एस ट्रेन की पुष्टि होने के बाद एक बार फिर से पूरी दुनिया परेशान हो गई। बर्ड फ्लू का नया स्ट्रेन पहली बार मनुष्य में देखने को मिला है।

चीन के शिनजियांग शहर में के 41 साल के व्यक्ति में इसमें स्वयं की पुष्टि हुई है इस सट्रेन के लक्षण कोरोना के जैसे ही सामने आए हैं जिनमें खांसी जुकाम तेज बुखार शामिल है।

फिलहाल इस बारे में जानकारी देने से अभी चीन बच रहा है और उसकी तरफ से यह बयान जारी किए जा रहे हैं कि इसके संक्रमण फैलने का कोई खतरा नहीं है। लेकिन सूत्रों से यह भी पता लगा है कि चीन ने इस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। फिलहाल संक्रमित मरीज का इलाज चल रहा है।

spot_img