Saturday, July 26, 2025
HomeLatestअमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर अब इस सांसद ने...

अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर अब इस सांसद ने दी चेतावनी

चंडीगढ़ (TES): अजनाला पुलिस थाना में जो हुआ वह काफी निंदनीय था। उस घटना के बाद अब तक माहौल गरमाया हुआ है। जहां पहले राजा वड़िंग ने अजनाला कांड के बाद अमृतपाल को गिरफ्तार करने की मांग की थी। वहीं अब सांसद रवनीत बिट्टू ने भी यहीं मांग की है।

सांसद रवनीत बिट्टू ने सरकार को दी चेतावनी

इस पर रोष प्रकट करते हुए सांसद बिट्टू ने सरकार को चेतावनी देते हुए अमृतपाल की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे सीएम के घर के सामने मोर्चा खोलकर धरना लगाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि अगर अमृतपाल खुद को भारतीय नहीं मानता तो उसे यहां से भगा दो, सरकार कोई तो एक्शन लें।

अजनाला कांड के बाद हर कोई अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर जोर दे रहा है। मगर सरकार ने इस मामले में अभी तक चुप्पी रखी है। सरकार इस कार्रवाई करें ये तो दूर वह तो कुछ बोल भी नहीं रही है। ऐसे में हर कोई गुस्से में हैं।

 

spot_img