Friday, April 25, 2025
HomeCity NewsAAP MLA का नंबर भेज इस नेता को दी...

AAP MLA का नंबर भेज इस नेता को दी धमकी, कहा, इससे पूछ लो मैं कौन हूं…

जालंधर (TES): पंजाब की कानून व्यवस्था दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। एक ओर गैंगस्टर्स और दूसरी ओर विदेशों में बैठे आतंकवादियों की ओर लगातार नेताओं को जान से मारने की धमकियां मिलती जा रही है। जहां बीते कुछ दिनों में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को फोन पर धमकी मिली थी। वहीं अब जालंधर के शिव सेना नेता सुभाष गोरिया को भी धमकी मिली है। एनसीपी अध्यक्ष की तरह गोरिया को भी फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने धमकी देने के साथ फोन पर शहर के विधायक और एक पुलिस अधिकारी का भी नाम लिया है।

शख्स ने गोरिया को धमकी देते हुए जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल का नंबर भेजते हुए कहा कि मैं कौन हूं… इससे पूछ लो। इसके अलावा शख्स ने जालंधर के एक पुलिस अधिकारी का नाम भी लेते हुआ कहा कि अब तुम्हारी काम खत्म। इस सारे मामले की जानकारी नेता सुभाष गोरिया ने पुलिस को दी और अपनी शिकायत दर्ज करवाई। साथ ही गोरिया ने पुलिस को कहा है कि उन्हें धमकी देने वाले शख्स पर तुरंत जांच की जाए। इसके साथ ही नेताओं की सुरक्षा करने के लिए कड़े से कड़े कदम उठाए जाएं।

spot_img