

जालंधर (TES): पंजाब सरकार ने पंजाबवासियों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा दी है। मगर फिर भी कई मकान मालिक अपने किरायेदारों से बिजली का बिल वसूल कर रहे हैं। उन्हें अब इस स्कीम से हाथ धोने पड़ सकते हैं। किराए पर रह रहे लोगों को मुफ्त बिजली की सुविधा ना देने पर पंजाब सरकार उनपर सख्ती बरत रही है। सरकार ने ऐसे मकान मालिकों को पूरा बिल देने को कहा है।
सरकार ने मकान मालिकों को चेतावनी दी है कि उनका जीरो बिल आने पर किराएदारों से बिल न लिया जाए। दरअसल, ऐसे कई मामले सरकार को देखने को मिल रहे हैं, जिनमें जीरो बिल आने पर भी मकान मालिक किराएदारों से बिल ले रही है। वहीं कई मकान मालिकों ने किराएदारों के लिए सब मीटर लगाए है जो प्रति यूनिट चार्ज करते हैं।
मगर सरकार ने अब ऐसे जमींदारों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बना ली है। सरकार ने ऐसे पीड़ितों को इस संबंध में नजदीक के बिजली घरों में शिकायत दर्ज कराने की अपील भी की है ताकि उन्हें भी सरकार की इस सुविधा का लाभ मिल पाए। बता दें, सरकार द्वारा शुरू किए हेल्पलाइन नंबर में भी किराएदारों से कई शिकायतें मिली है, जिसमें कहा गया है कि मकान मालिक खुद जीरो बिल की सुविधा का मजा उठा रहे हैं, जबकि उनसे बिजली का बिल लिया जा रहा है।
मोहाली, लुधियाना में किरायेदारों की शिकायतों के साथ किराए से ऊपर रहने वाले छात्रों ने भी शिकायतें दर्ज करवाई है। इन शिकायतों को देखते हुए पंजाब सरकार ने चेतावनी दी है कि मकान मालिक का बिल जीरो आने पर अगर वे किराएदार से बिल वसूल करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके साथ ही उनपर धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज हो सकता है।