Tuesday, July 22, 2025
HomeLatestपंजाब सरकार ने दिए आदेश, अब शराब पीकर चलाई...

पंजाब सरकार ने दिए आदेश, अब शराब पीकर चलाई गाड़ी तो…

चंडीगढ़ (Exclusive): शराब पीकर गाड़ी चलाना आम हो गया है, जिसके कारण कई एक्सीडेंट्स भी हो जाते हैं। मगर, पंजाब सरकार ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त एक्शन लेने के आदेश दिए हैं। ऐसे में अब शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं।

दरअसल, पंजाब सरकार ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने के आदेश जारी किए हैं। लोगों की जान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने ट्रैफिक पुलिस को इसपर जोर देने के लिए कहा है।

अनुराग वर्मा ने सड़क नियमों की सख्ती से पालन करने के लिए आधुनिक यंत्रों के प्रयोग करने के आदेश दिए हैं। ऐसे में अगर अब कोई शराब पीकर गाड़ी चलाता पकड़ा गया तो उसपर जुर्माने के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि अक्सर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के कारण सड़ दुर्घटनाएं हो जाती है। इसके कारण कई जानें में चली जाती है, जिसके चलते प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया है।

spot_img