Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestअब पेड़ काटने पर मिलेगी सख्त सजा, Punjab के...

अब पेड़ काटने पर मिलेगी सख्त सजा, Punjab के इस जिले में लगी कई पाबंधियां

नवांशहर (Exclusive): पंजाब के नवांशहर में अब पेड़ काटने या स्टंट दिखाने पर कड़ी सजा मिल सकती है। दरअसल, नवांशहर के जिला मजिस्ट्रेट ने नवांशहर में कुछ पाबंधियां लागू की है।

जिला मजिस्ट्रेट नवजोत पाल सिंह रंधावा ने धारा 144 के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए नवांशहर में नए नियम लागू किए हैं, जिसके अनुसार अब जिले में ट्रैक्टरों और अन्य उपकरणों के साथ खतरनाक प्रदर्शन या स्टंट करने की मनाही है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

नवांशहर में लगी ये पाबंधियां

– नवांशहर की सीमा के अंदर आम, पीपल, नीम और बरगद के पेड़ काटने पर भी पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है।

– जिले के सरकारी और सार्वजनिक स्थलों, सड़कें और पार्कों पर किसी भी धार्मिक स्थल के अनाधिकृत निर्माण पर पाबंधी लगा दी गई है।

– 15 नवंबर से पहले जिले में गुड़ बनाने वाली मिलों के संचालन पर भी प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा गुड़ बनाने के लिए किसी भी रसायन के इस्तेमाल पर पाबंधी लगा दी गई है।

बता दें कि जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए उक्त सभी आदेश 31 दिसंबर तक लागू रहेंगे। वहीं, अगर कोई नियमों का उल्लघंन करता है तो उससे खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

spot_img