

दिल्ली (Exclusive): कोरोना वायरस महामारी को लगभग 2 साल पूरे होने को है। लेकिन अभी इस का खौफ बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों ही वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन की तरफ से अलर्ट जारी किया गया था कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में स्थिति हाथ से निकल सकती है। डब्ल्यूएचओ की समिति ने कहा, ”महामारी अभी खत्म नहीं होने जा रही है। इस बात की अधिक संभावना है कि वैश्विक स्तर पर और ज्यादा खतरनाक वेरिएंट फैल सकते हैं, जिन्हें नियंत्रित करना और अधिक चुनौतीपूर्ण होगा।” ऐसे में WHO के इस बयान के बाद सारी दुनिया की चिंता और बढ़ गई है।
लेकिन अब ICMR ने भी चेतावनी जारी कर सभी हो परेशान कर दिया है। ICMR भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कहा है कि जिस तरह लोग लापरवाह हो रहे है यह आगे चलकर खतरनाक स्थिति पैदा कर सकता है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महामारी और संक्रामक रोग विभाग के अध्यक्ष डा. समिरन पांडा ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि लोगों की जिस प्रकार की लापरवाही होती जा रही है उसे देखते हुए अगस्त के अंत तक कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है लेेकिन इस बार इसका असर दूसरी लहर जितना घातक नहीं होगा।
गौरतलब है कि पहले की बात को देखे तो कोरोनावायरस कई देशों में अपना प्रकोप बना चुका है। इसमें राहत की बात यह है कि अब एक्टिव मामलों की संख्या में काफी कमी आ रही है इसके साथ साथ मौतों के आंकड़े भी कम हो रहे हैं, लेकिन डेल्टा वेरिएंट के साथ-साथ अन्य कई तरह के वेरिएंट रोजाना इसके रूप बदल रहे हैं।