लुधियाना Exclusive: पंजाब की राजनीति में इस सतलुज यमुना लिंक (Satluj Yamuna Link) का मुद्दा सुर्खियों में है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि किसी भी राज्य को देने के लिए हमारे पास एक बूंद भी पानी नहीं है।
स्थान को बदलने के पीछे बड़ा कारण
वहीं इस बीच पंजाब सरकार ने विपक्षी पार्टियों के साथ बहस के लिए जो स्थान चुना था उसे अब बदल दिया है। स्थान को बदलने के पीछे बड़ा कारण है। सीएम पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के डॉ. मनमोहन सिंह ऑडिटोरियम हॉल में एक नवंबर को राज्य के मुद्दों पर डिबेट करेंगे। इससे पहले ये डिबेट चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में होनी थी।
वहां के डायरेक्टर ने मना कर दिया है। उनका कहना है कि थिएटर में सभ्याचारक व संगीत कार्यक्रम होते हैं। यहां पर राजनीतिक बहस नहीं होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि मान सरकार ने दो दिन का विधानसभा सत्र बुलाया है, जो 20 और 21 अक्टूबर को होगा।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा था कि वह पंजाब में जमीन के उस हिस्से का सर्वेक्षण करे, जो राज्य में एसवाईएल नहर के हिस्से के निर्माण के लिए आवंटित किया गया था।